ऐ शहीदों ! शत – शत नमन

June 24, 2023
0
0
post-image

खुली हवा में साँस दी,
हमको जीवन की आस दी,
तुमको समर्पित है ये मन,
ऐ शहीदों ! शत – शत नमन |

जकड़ी जंजीरों से छुड़ाया,
माँ भारत का ताज लौटाया,
तुमसे ही है ये वतन,
ऐ शहीदों ! शत – शत नमन |

निडर होके सब त्याग दिया,
आँचल का दाग साफ़ किया,
इसपे लुटा के तन और मन,
ऐ शहीदों ! शत – शत नमन |

इस भारत माँ के लिए,
अपनी माँ को छोड़ के,
चल दिए तोड़ सारे बन्धन,
ऐ शहीदों ! शत – शत नमन |

Written by

gyanadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *